शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एंव एसडीओपी आनन्द राय के मार्गदर्शन में आज दिनांक 15.10.2025 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि सामुदायिक भवन के सामने के एक व्यक्ति अपने पास दो नीले रंग की केनों में शराब बैचने व ले जाने के लिये खड़ा है। उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी बैराड द्वारा टीम तैयार कर सामूदायिक भवन के सामने से आरोपी को घेरा बन्दी कर पकडा गया आरोपी धर्मेन्द्र पुर बाईसराम जाटव उम्र 21 साल निवासी शनि मंदिर के पास बैराड के कब्जे से दो नीले रंग की केन जिनमें प्रत्येक केन में 35-35 लीटर हाथ भट्टी की बनी देशी कच्ची शराब कुल 70 लीटर कीमती 7000 रूपये जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया बाद आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 388/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।
अपराध जप्त शुदा माल का विवरण हाथ भट्टी की बनी देशी कच्ची शराब कुल 70 लीटर कीमती 7000 रूपये।
सराहनीय कार्यवाही: निरी सुरेशचन्द्र शर्मा, सउनि सोबरन सिंह सिसोदिया, प्र. आर. 947 इकबाल अहमद, आर. 583 शोभाराम मीणा, चा. आर. 72 मनीष परिहार की विशेष भूमिका रही।