थाना गोपालपुर पुलिस द्वारा अपराध कारित करने की नियत से घूम रहे आरोपी के कब्जे से अवैध 315 बोर का कट्टा जप्त कर गिरफ्तार किया

0


 पुलिस अधीक्षक शिवपुरी  अमन सिंह राठौड़ द्वारा जिले मे शराब माफिया अबैध मादक पदार्थ, अबैध हथियार के विरूध्द कडी कार्यवाही करने एवं जीरो टोलरेंस अपनाने के निर्देश गिये गये थे उक्त निर्देशों के पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  संजीव मुले एवं अनुविभागीय अधिकारी पोहरी आनंद राय के मार्ग दर्शन में दिनांक 05.10.25 को गोपालपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गोपालपुर में नंदू धाकड़ के खेत में आरोपी के घर के पीछे आरोपी गिर्राज जाटव पुत्र रामहेत जाटव उम्र 36 साल निवासी ग्राम गोपालपुर थाना गोपालपुर जिला शिवपुरी के कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर थाना गोपालपुर मे अप.क्र. 37/2025 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट मे कायम किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरी. विनोद यादव, सहा उप निरी श्यामलाल खरगे, आरक्षक राहुल जाट, आरक्षक दधिराम, चालक दिलीप ओझा की मुख्य भूमिका रही।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top