दिनांक 24/09/2025 को फरियादी मोगराज मीणा पुत्र घासीलाल मीणा उम्र 58 साल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खनियाधाना हाल निवासी जनपद कांलोनी खनियाधाना द्वारा एक शिकायती जांच प्रतिवेदन पत्र लाकर पेश किया है जिसमें ग्राम पंचायत गताझलकुई में पीएम जनमन आवास योजना के 125 हितग्राही धारकों के साथ आरोपीगण सचिव जीवन सिंह पुत्र सुजान सिंह यादव एवं रवि प्रताप पुत्र जीवन सिंह यादव निवासीगण खनियाधाना जिला शिवपुरी म.प्र के द्वारा धोखाधड़ी एवं भ्रष्टाचार होना लेख किया गया है । उक्त रिपोर्ट पर से थाना बामौरकलां पर अपराध क्रमांक 112/2025 धारा 318(4),316(5) बीएनएस ईजाफा धारा 13(ए) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का कायम कर विवेचना में लिया गया है।
प्रकरण में पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एवं अनुविभागीय अधिकारी पिछोर प्रशांत शर्मा जी के मार्गदर्शन में अपराध सदर मे कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी बामौरकलां उनि राज कुमार सिंह एवं उनकी टीम के द्वारा शीघ्र आरोपी जीवन सिंह यादव पुत्र सूजान सिंह यादव की गिरफ्तारी कर पी0आर कर विवेचना की जा जाकर आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
सराहनीय योगदान – एसडीओपी पिछोर प्रंशात शर्मा सहायातार्थ टीम उनि0 राज कुमार सिंह थाना प्रभारी बामौरकलां, सउनि0 संदीप कुजूर, आर0 995 राजकुमार सिंह गुर्जर, आर0 , आर0 94 पंकज साहू, आर0 606 सत्यम बैरागी , आर0 90 परवेन्द्र रावत, आर. चालक 858 सत्यवीर गुर्जर थाना बामौरकलां की सराहनीय भूमिका रही ।
सहयोगी जनता - सक्रिय पुलिस - सुरक्षित समाज