पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में चल रहे अवैध शराब, गांजा एवं स्मैक बैचने वाले व्यक्तियो को गिरफ्तार कर अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशो के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एवं एसडीओपी करैरा आयुष जाखड़ के मार्गदर्शन में दिनांक 06.10.2025 को थाना प्रभारी अमोला उप निरीक्षक अंशुल गुप्ता को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अमोला नम्बर 04 कच्चे रोड नहर की पुलिया के पास मे अवैध गांजा बेचने के लिये खड़ा है। मुखविर सूचना पर से आरोपी मनीष मीणा पुत्र कैलाश मीणा उम्र 21 बर्ष निवासी ग्राम मातासुला थाना देहात श्योपुर जिला श्योपुर (म.प्र.) के कब्जे से 6 किलो 800 ग्राम गांजा कीमती 1,75,000 रुपये एवं टीवीएस अपाचे मोटर सायकल क्रमांक MP31ZD2313 कीमती 1,25,000 रुपये कुल मशरुका 3 लाख रुपये का जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आज दिनांक 07.10.25 को अपराध क्रमांक 239/25 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस.एक्ट का पंजीबद्ध कर आरोपी को माननीय न्यायालय करैरा जिला शिवपुरी मे पेश कर जेल दाखिल कराया गया।
सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी अमोला उनि अंशुल गुप्ता, सउनि वासुदेव प्रसाद,सउनि. हरदयाल जोशी, प्र.आर. दीपक उपाध्याय, आरक्षक संजीव श्रीवास्तव ,आर. चालक मोहित शर्मा, आर. रामनरेश राठौर, आर. अर्जुन रावत, आर संतोष पाठक, आर नीतेन्द्र सिंह, आर. कुलदीप की सराहनीय भूमिका रही।