थाना करैरा पुलिस द्वारा चोरी के मामले मे कार्यवाही करते हुये चोरी हुई 04 विद्युत मोटरें कीमती 60 हजार रुपये की बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया

0


 दिनांक 10.10.2025 को फऱियादी दातार सिंह यादव पुत्र दयाराम 70 साल नि खैराई थाना करैरा जिला शिवपुरी ने थाना उपस्थित होकर मौखिक रिपोर्ट किया कि दिनांक 24.08.2025 को मैने एवं पडौसी साहव सिंह, राघबेन्द, राजवेन्द यादव ने अपनी सीआरआइ कंपनी की विधुत मोटर मेरे मकान के अंदर रख दी थी जिन्हें रात में कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। रिपर्ट पर से अपराध क्रमांक 716/25 धारा 331(4), 305(a) बीएनएस कायम कर विवेचना में  लिया गया।

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी  अमन सिंह राठौड़ द्वारा जिले में मोटर सायकिल चोर एवं वारन्टियों खिलाफ ज्यादा से ज्यादा कार्यवाही करने हेतु निर्देशित कर जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये हैं,  उक्त निर्देशों के पालन में अति0 पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एस.डी.ओ.पी. करैरा  आयुष जाखड़ के मार्गदर्शन में आज दिनांक 11.10.2025 को मुखविर की सूचना से आरोपी निमित पुत्र बद्रीप्रसाद लोधी उम्र 23 साल नि.गौचौनी थाना पिछोर जिला शिवपुरी को गिरफ्तार कर आरोपी से अपराध मे चोरी गयी चार विधुत मोटरें विधिवत जप्त किया गया है। पूछताछ पर आरोपी के द्वारा महेन्द्र सिंह पुत्र रमेश लोधी 28 साल नि गोचोनी ,पुष्पेन्द्र लोधी 25 साल नि गौचोनी ,मनोहर सिंह यादव उम्र 50 साल मनका के साथ उक्त मोटर चोरी करना बताया। 

बरामद मशरूका- 04  नंग विद्युत मोटर कीमती 60000 रूपये  

 सराहनीय भूमिका–   थाना प्रभारी निरी0 विनोद सिंह छावई, प्र.आर राघवेन्द्र चौहान, प्रआर प्रतिपाल सिहं, आर सोनू श्रीवास्तव, आर.हरेन्द्र गुर्जर, आर.राधेश्याम जादौन, आर. मुकेश कुमार, आर.सुरेन्द्र रावत, आर.अरिवन्द मांझी, आर.जीतेन्द्र कुमार।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top