पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा जिले में मोटर सायकिल चोर एवं वारन्टियों खिलाफ ज्यादा से ज्यादा कार्यवाही करने हेतु निर्देशित कर जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये हैं, उक्त निर्देशों के पालन में अति0 पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एस.डी.ओ.पी. करैरा आयुष जाखड़ के मार्गदर्शन में आज दिनांक 11.10.2025 को मुखविर की सूचना से आरोपी निमित पुत्र बद्रीप्रसाद लोधी उम्र 23 साल नि.गौचौनी थाना पिछोर जिला शिवपुरी को गिरफ्तार कर आरोपी से अपराध मे चोरी गयी चार विधुत मोटरें विधिवत जप्त किया गया है। पूछताछ पर आरोपी के द्वारा महेन्द्र सिंह पुत्र रमेश लोधी 28 साल नि गोचोनी ,पुष्पेन्द्र लोधी 25 साल नि गौचोनी ,मनोहर सिंह यादव उम्र 50 साल मनका के साथ उक्त मोटर चोरी करना बताया।
बरामद मशरूका- 04 नंग विद्युत मोटर कीमती 60000 रूपये
सराहनीय भूमिका– थाना प्रभारी निरी0 विनोद सिंह छावई, प्र.आर राघवेन्द्र चौहान, प्रआर प्रतिपाल सिहं, आर सोनू श्रीवास्तव, आर.हरेन्द्र गुर्जर, आर.राधेश्याम जादौन, आर. मुकेश कुमार, आर.सुरेन्द्र रावत, आर.अरिवन्द मांझी, आर.जीतेन्द्र कुमार।