उन्होंने किसानों को डीएपी, यूरिया के टोकन व्यवस्था, भुगतान एवं वितरण की जानकारी संबंधितों से लेकर उचित दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों को आसानी से टोकन वितरण किए जाए, जिसमें महिलाओं, पुरुषों की पृथक- पृथक व्यवस्था हो सके। खाद वितरण में आने वाली समस्याओं व निदान पर विस्तार से चर्चा की गई।
किसान प्रतिनिधियों के सुझावों के आधार पर व्यवस्था को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से एसडीएम निंगवाल ने सोमवार को जनपद पंचायत में सायं 4 बजे किसान संघों, जनप्रतिनिधियों एवं वितरण से जुड़े अधिकारियों की विशेष बैठक आहूत की है। उन्होंने बताया कि इस बैठक में खाद वितरण प्रणाली को और सशक्त व पारदर्शी बनाने के उपायों पर चर्चा की जाएगी।
इस मौके पर नायब तहसीलदार विजय त्यागी, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी फूल सिंह, मंडी सचिव विजय मीणा, प्रबंधक मार्केटिंग सोसायटी भगवत सहाय सक्सेना सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहै