शिवपुरी। शहर के एम.एम. हॉस्पिटल के पास निवास करने वाली अंजलि रामेश्वर गुप्ता ने करवा चौथ का पर्व बड़े ही धूमधाम और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मनाया। सुबह से ही अंजलि ने निर्जला व्रत रखकर अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना की।
शाम को सुहागिनों ने पारंपरिक श्रृंगार किया और पूजा स्थल को सुंदर दीपों और फूलों से सजाया। चाँद निकलने पर अंजलि ने चंद्रमा को अर्घ्य देकर अपने पति का दर्शन किया और विधिवत व्रत पूरा किया।
इस अवसर पर परिवारजनों और आस-पास की महिलाओं ने एक-दूसरे को करवा चौथ की शुभकामनाएँ दीं। पूरे वातावरण में उल्लास और श्रद्धा का माहौल देखने को मिला।