सेवा पखवाड़ा अभियान अंतर्गत महाविद्यालयों में स्वच्छता कार्यक्रम एवं पौधरोपण

0

 


शिवपुरी/ जिले के विभिन्न शासकीय महाविद्यालयों में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आयोजित किए जा रहे सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत स्वच्छता कार्यक्रम एवं पौधरोपण गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं।

शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में प्राचार्य प्रो. पवन कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में सरस्वती वाटिका में स्वच्छता अभियान संचालित किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य श्रीवास्तव ने सभी से अपने आसपास स्वच्छता बनाये रखने का आह्वान किया और कहा कि यदि सम्पूर्ण भारतवासी इस संदेश को अपनाएँ तो देश की स्वच्छता छवि और अधिक सुदृढ़ हो सकती है। कार्यक्रम में प्राध्यापकगण, एनएसएस प्रभारी एवं स्वयंसेवक सारांश बंसल, वंशिका अग्रवाल, प्रद्युम्न गोस्वामी सहित अनेक विद्यार्थी उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए।

इसी प्रकार शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पिछोर, शासकीय महाविद्यालय खनियाधाना, बदरवास एवं शासकीय महाविद्यालय कोलारस में भी सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर और गोद ग्रामों में स्वच्छता कार्यक्रम, स्वच्छता रैलियाँ तथा छात्रों के साथ चर्चा का आयोजन कर स्वच्छता का संदेश दिया गया।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top