पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एवं एसडीओपी करैरा डॉ. आयुष जाखड़ के मार्गदर्शन मे दिनांक 17.09.2025 को तीन आरोपीगण रामनिवास पुत्र देवीलाल पाल उम्र 37 साल, चंदन पाल पुत्र देवीलाल पाल उम्र 35 साल, दीपक पाल पुत्र देवीलाल पाल उम्र 26 साल निवासी ग्राम सलैया डामरौन थाना दिनारा को अशोक होटल दिनारा से गिरफ्तार कर माननीय एससी/एसटी न्यायालय शिवपुरी पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही मे एसडीओपी करैरा डॉ. आयुष जाखड, थाना प्रभारी दिनारा उनि अमित चतुर्वेदी, सउनि सुल्तान सिंह, सउनि नारायण सिंह बंजारा, प्रआर जगदीश कुशवाह, प्रआर हिमांशू जोशी, प्रआर राजेन्द्र हाडा, प्रआर. सतेन्द्र मिश्रा, प्रआर. हिमांशू चतुर्वेदी, प्रआर. घनश्याम परमार, आर. प्रदीप कौरव, आर. आशीष शर्मा, आर. विकाश दुबे, आर. संदीप राठौर, आर. पवन यादव, आर.चा. नंदकिशोर माथुर, सैनिक सुरेन्द्र यादव, सैनिक विशाल शर्मा, सैनिक रवि शंकर तिवारी की सरहानीय भूमिका रही।