सिंधिया ने कहा कि माँ के नाम पर लगाया गया हर पेड़ हमारी श्रद्धा और कृतज्ञता का प्रतीक है। यह न केवल हमें शुद्ध वायु प्रदान करेगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करेगा। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए प्रत्येक परिवार में कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाएं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने पौधों की नियमित देखभाल का लिया संकल्प
इस अवसर पर बड़ी संख्या में कॉलेज के विद्यार्थी, शिक्षक, स्थानीय जनप्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने संकल्प लिया कि वे वृक्षारोपण को केवल कार्यक्रम तक सीमित नहीं रखेंगे, बल्कि लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल कर उन्हें वटवृक्ष बनाने का कार्य करेंगे।
सिंधिया परिवार की पर्यावरण और सामाजिक सरोकारों के प्रति प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए यह पौधारोपण शिवपुरी में एक प्रेरणादायी संदेश के रूप में देखा जा रहा है।