पिछोर नगर में एक मिसाल कायम करते हुए शेरू पठान, जो कि पत्रकार बबलू पठान के भाई हैं, ने ईमानदारी का परिचय दिया। शेरू पठान को सड़क पर एक मोबाइल फोन और कुछ नगद रुपए मिले थे, जिन्हें उन्होंने बिना किसी लालच के उनके असली मालिक को वापस लौटा दिया।
यह मोबाइल संकट मोचन पिछोर निवासी राजेंद्र जाटव पुत्र कैलाश जाटव का था, जो गलती से रास्ते में गिर गया था। शेरू पठान को जब यह मोबाइल और रुपए मिले, तो उन्होंने तुरंत उसके मालिक की तलाश शुरू की और मोबाइल राजेंद्र जाटव को सकुशल सौंप दिया।
इस नेक कार्य की नगर में सराहना की जा रही है। शेरू पठान की ईमानदारी और सजगता ने यह साबित कर दिया कि आज भी समाज में अच्छे और जिम्मेदार नागरिक मौजूद हैं। स्थानीय लोगों ने उनके इस कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की।