वन परिक्षेत्र कोलारस में अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही, ट्रैक्टर-कल्टीवेटर जप्त

0


 शिवपुरी/ सामान्य वनमण्डल शिवपुरी के अंतर्गत वन परिक्षेत्र कोलारस में अवैध अतिक्रमण पर प्रभावी कार्रवाई की गई। वन संरक्षक शिवपुरी आदर्श श्रीवास्तव एवं वन मण्डलाधिकारी सुधांशु यादव के मार्गदर्शन तथा उप वन मण्डलाधिकारी करैरा आदित्य शांडिल्य के निर्देशन में परिक्षेत्राधिकारी कोलारस गोपाल सिंह जाटव एवं उनकी टीम ने रात्रि वन गश्त के दौरान बीट राई के कक्ष क्रमांक PF 1194 में वनभूमि पर अतिक्रमण के उद्देश्य से की जा रही अवैध जुताई को रोका।

वन अमले ने घेराबंदी कर ट्रैक्टर एवं कल्टीवेटर को जप्त किया तथा आरोपी को गिरफ्तार कर वन अपराध प्रकरण दर्ज किया।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top