थाना बदरवास पुलिस द्वारा एनआई एक्ट के दो फरार चल रहे वारंटियों रामवीर यादव एवं छत्रपाल सिंह गुर्जर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया

0


 पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा एनआई एक्ट में गिरफ्तारी वारंटियो का विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं अनुविभागीय अधिकारी कोलारस संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बदरवास निरीक्षक विकास यादव द्वारा थाना बदरवास की पुलिस टीम गठित की जाकर दिनांक 12.09.2025 को वारंटी रामवीर यादव पुत्र पहलवान सिंह यादव निवासी सेसई खुर्द, छत्रपाल सिंह गुर्जर पुत्र मेहरवान सिंह गुर्जर निवासी ग्राम बासई को गिरफ्तार कर आरोपीगणो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया।

थाना प्रभारी विकास यादव, सउनि राकेश शिवहरे, सउनि जगदीश पाराशर, सउनि गोपाल बाबू, प्रआर. 592 जीतेन्द्र करारे, आर.877 दीपक शर्मा, आर. 1041 रिंकू माहौर, आर 813 सदन भिलाला, आर 609 अनिल सिकरवार, आर. आर.366 राजकुमार आदि की मुख्य भूमिका रही।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top