कोलारस में राधा जन्म महोत्सव आज नगर की गलियों में राधे राधे नाम की गूंजेगी गूंज कुंटलों से बरसेगा दूध दही होगा, महोत्सव

0

 


कोलारस। कोलारस नगर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री राधा जन्मोत्सव का आयोजन बड़े ही हर्ष उल्लास एवं धूमधाम के साथ किया जा रहा है। कोलारस नगर में आयोजन हमेशा वृंदावन की तर्ज पर बरसों से किए जा रहे है। इसके अलावा  रविवार को अलसुबह 4.30 बजे दोनों मंदिरों श्री राधा कृष्ण पंचायती मंदिर एवं श्री राधा गोपाल जी पर श्री राधा जन्म प्राकट्य दर्शन होंगे। और आज सुबह 7.30 बजे से 11 वजे तक दधीकांधा महा उत्सव होगा जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु एकत्रित होकर दधाकांधा महा उत्सव में शामिल होकर धर्म लाभ लेंगे। तत्पश्चात दोपहर 11:00 से समाज बधाई की जाएंगी । इसी दौरान हर वर्ष की भांति वृंदावन की तर्ज पर कोलारस मिनी वृंदावन में सायं 4 बजे से लाडली श्री जी का नगर भ्रमण किया जाएगा जो की विभिन्न मार्गो से यह विशाल एवं भव्य चल समारोह निकाला जाएगा, चल समारोह की शुरुआत गोपाल जी मंदिर से होगी जो की राधा कृष्ण पंचायती मंदिर से होते हुए, खेमरिया मोहल्ला से होते हुए, गुंजारी नदी से होते हुए, जगतपुर से होते हुए, ऐबी रोड से होते हुए, एप्रोच रोड से होते हुए, सदर बाजार से होते हुए सीधे वापसी श्री राधा गोपाल जी मंदिर पर पहुंचेगा इसी दौरान श्री जी के विशाल एवं भव्य चल समारोह का नगर में जगह-जगह आरती उतारकर पुष्प वर्षा से स्वागत किया जाएगा। चल समारोह में बाहर से आए हुए बैंड बाजो  एवं शहनाइयों से श्री राधे राधे नाम से पूरा नगर गूंज उठेगा। इसी दौरान पूरे नगर को लाइटों एवं फूल माला , एवं बंदरवार से सुसज्जित किया गया है। इस चल समारोह में कोलारस नगर से लेकर कई शहरों एवं ग्रामीणों के लोग भारी संख्या में एकत्रित होते हैं इसी दौरान नगर के समाजसेवी रसिक जनों द्वारा बाहर से आए हुए एवं स्थानीय नागरिकों का जगह-जगह कई तरह के प्रसादी वितरण किए जाते हैं।  श्री राधा जन्मोत्सव चाव समिति के संयोजक विपिन खेमरिया ने बताया कि 57 साल पहले इस परंपरा की शुरुआत चार पहिए के ठेले पर राधा कृष्ण का चित्र रखकर नगर में निकाला जाता था जो की धीरे-धीरे इस आयोजन ने बड़ा रूप ले लिया है कोलारस नगर के सदर बाजार का इलाका वृंदावन की तर्ज पर छोटी-छोटी कुंज गलियों की भांति बसा हुआ है। कोलारस नगरी को धर्म की नगरी कहा जाता है इसलिए यहां पर हर आयोजन मिनी वृंदावन की तर्ज पर किए जाते है।श्री राधा जन्मोत्सव चाव समिति ने सभी रसिक जनों से अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्म लाभ लेने की अपील की है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top