पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी द्वारा अवैध हथियारों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान मे पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एवं एसडीओपी कोलारस संजय मिश्रा के निर्देशन में अवैध हथियारो की धरपकड के क्रम में थाना प्रभारी रन्नौद अरविन्द सिंह चौहान व उनकी टीम द्वारा आज दिनांक 29.08.2025 को आरोपी गोरेलाल पुत्र भोगीराम कुशवाह उम्र 48 साल निवासी वार्ड क्रमांक 05 रन्नौद के कब्जे से एक 315 बोर का अवैध कट्टा व एक जिन्दा राउण्ड के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के विरुद्ध थाना रन्नौद पर अपराध क्रमांक 143/25 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
सराहयनीय भूमिका -उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रन्नौद उप निरीक्षक अरविन्द सिंह चौहान, प्रआर 934 जगेश सिंह सिकरवार, आर. 814 महेश सिंह, आर. 584 गोरेसिंह जादौन, आर. 966 अवधेश शर्मा की सराहयनीय भूमिका रही है।