संगीतमय श्री राम कथा में चौथे दिन श्री राम जन्म उत्सव का प्रसंग सुनाया, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

0

 


कोलारस। कोलारस के जगतपुर स्थिति पल के पास जगतपुर श्री गणेश समिति द्वारा गणेश महोत्सव के उपलक्ष में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन जारी है। कथा की शुरुआत श्री गणेश पूजन एवं भव्य कलश यात्रा के साथ बुधवार 27 अगस्त सेआरंभ हो गई है जो की सात दिवसीय प्रतिदिन 3 सितंबर बुधवार तक हवन शांति एवं पूर्णाहोती विशाल भंडारे के साथ संपन्न होगी।श्रोताओं को प्रतिदिन रसपान पंडित श्री जुगल किशोर शास्त्री (मोहरा वालो) के मुखारविंद से किया जा रहा है। कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 1:00 से शाम 5:00 बजे तक रहेगा।कथावाचक किशोर शास्त्री मोहरा वालो  ने व्याख्यान करते हुए देवकी के आठ संतानों की उत्पत्ति सहित श्रीकृष्ण जन्म की कथा सुनाई बताया कि द्वापर में मथुरा देश के दो भाग थे तथा दोनों भाग पर दो बशो के राजा का राज था । पहले बिष्टवंश में दो भाई देवक व उग्रसेन हुए जिसमे देवक बड़े थे जिनके इकलौती पुत्री देवकी थी जो राजपाट छोटे भाई उग्रसेन को सौंपकर भगवान की पूजा करने चले गई । उग्रसेन को एक पुत्र कंस हुआ जो आताताई था। पिता को जेल में डाल कर राजा बन गया वहीं दूसरी भाग पर यदुवंश का राज जिसके राजा सूरसेन के 10 पुत्र व पांचवी पुत्री थी ।

सूरसेन की बड़ी पुत्री को महाराजा ने मांगा जो बाद में पांडु की मां कुंती हुई । यदुवंश के बड़े पुत्र वासुदेव थे वासुदेव का 17 विवाह हुआ था, अठारहवां विवाह देवकी से हुआ । इसके बाद कंस ने आकाशवाणी को सुनकर दोनों को जेल में डाल दिया । कथा वाचक ने कहा कि भादोमास की अंधियारी रात को अष्टमी के दिन कंस के मथुरा जेल में अचानक अलौकिक प्रकाश फैलने लगा और माता देवकी के गर्भ से श्री कृष्ण का प्राकट्य हुआ। वहां के समस्त बंदी मूर्छित हो गए जेल के दरवाजे खुल गए आकाशवाणी हुई जिसे सुनकर वासुदेव नन्हे बालक रूप में लेकर यमुनापार गोकुल नंद के घर पहुंचकर वहां से नवजात कन्या को लेकर वापस आए । सुबह होते ही गोकुल में नंद बाबा के घर बालक जन्म होने की बात पता चलते ही उत्सव मनाया जाने लगा ।भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव की कथा सुनकर वहां मौजूद सोता गण भाव विभोर होकर खुशी से झूम उठे।तत्पश्चात आरती हुई और प्रसादी वितरण भी किया गया। जगतपुर श्री गणेश समिति ने सभी कोलारस नगर के भक्तों से आग्रह किया है कि समय पर प्रतिदिन अधिक से अधिक संख्या में पधार कर धर्म लाभ लेने की अपील की है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top