हीरामन बाबा का भव्य मेला आज

0


 कोलारस। हीरामन बाबा का भव्य वार्षिक मेला आज लगेगा।  कोलारस तहसील के अंतर्गत आने बाले ग्राम लेवा मैं स्थित प्राचीन हीरामन बाबा के मंदिर पर आज हर वर्ष की भांति बुधबार को गणेश चतुर्थी को भव्य मेला भरेगा। लेवा गांव की दूरी कोलारस से मात्र 18 किलोमीटर है। यहां पर आने जाने के लिए सुबह से ही वाहन भी उपलब्ध रहते हैं। बरसों पुरानी मानता है कि यहां पर जिस किसी को भी पीलिया की बीमारी होती है हीरामन बाबा जी के नाम के बंद लगाने से या नारियल उसारकर रख देने से ही ठीक हो जाती है मान्यता है कि श्रद्धालुओं को साल में केवल एक बार गणेश चतुर्थी के दिन प्रसादी चढ़ाकर एवं दर्शन करके परिक्रमा लगाकर बंद कटवाना होता है। इसके अलावा यहां पर किसी भी प्रकार से पीलिया से पीड़ित व्यक्ति को कोई इलाज एवं परहेज नहीं करना होता है इसी के चलते यहां पर भरने वाले मेले में ग्वालियर संभाग एवं शिवपुरी जिले सहित गुना अशोकनगर, झांसी, ब्यावरा, इंदौर, धार ,मंदसौर, रतलाम, ईसागढ़ ,विदिशा, दतिया, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, सहित अनेक स्थानों के दूर दराज से लोग बड़े ही आस्था से आते हैं। सुबह यह मेला आज 3:00 से ही प्रारंभ हो जाता है जो की दे रात तक भक्तों का ताता लगा रहता है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top