स्वस्थ तन और मन ही युवा होने का परिचायक – अमित भार्गव जिले में उच्च शिक्षा उमंग हेल्थ एण्ड वैलनेस कार्यक्रम का शुभारंभ

0

 


शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में उच्च शिक्षा उमंग हेल्थ एण्ड वैलनेस कार्यक्रम का शुभारंभ जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष अमित भार्गव के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने स्वास्थ्य परीक्षण, पैथोलॉजी जांच एवं परामर्श सेवाओं का लाभ प्राप्त किया।

मुख्य अतिथि भार्गव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ तन और मन ही युवा होने का परिचायक है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे योगाभ्यास के साथ नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराएं तथा किसी भी मानसिक तनाव की स्थिति में विशेषज्ञों से परामर्श लें।

कार्यक्रम में वरिष्ठ व्याख्याता पुनीत सर ने विद्यार्थियों को स्वस्थ जीवन शैली के महत्व पर प्रकाश डाला। वहीं विभिन्न परामर्शदाताओं द्वारा विद्यार्थियों को किशोर स्वास्थ्य, महिला स्वास्थ्य, मानसिक रोग, यौन रोग एवं एचआईवी एड्स संबंधी जानकारी प्रदान की गई।

शिविर में कुल 120 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया। इनमें से 76 ने चिकित्सकीय परीक्षण, 38 ने नेत्र परीक्षण, 9 ने दंत रोग परीक्षण, 40 विद्यार्थियों ने पैथोलॉजी जांच, 20 ने महिला स्वास्थ्य परामर्श, 21 ने किशोर स्वास्थ्य परामर्श, 19 ने मानसिक रोग परामर्श तथा 14 विद्यार्थियों ने यौन रोग परामर्श प्राप्त किया।

कार्यक्रम में उच्च शिक्षा वेलनेस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी वीरेंद्र कौशल ने स्वागत वक्तव्य प्रस्तुत किया तथा आरकेएसके कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ.आशीष व्यास ने आभार व्यक्त किया। मंच संचालन मीडिया अधिकारी अखिलेश शर्मा द्वारा किया गया।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top