घटना की जानकारी देते हुए फरियादी समीर खान ने बताया कि 27 अगस्त को दोपहर करीब 11 बजे वे अपने परिवार के साथ अजमेर शरीफ के दर्शन के लिए राजस्थान गए थे और घर पर ताला लगा था। 29 अगस्त की सुबह करीब 5:57 बजे उनके भाई शाहरुख खान ने उन्हें फोन पर घर में चोरी होने की सूचना दी।
समीर खान तुरंत अपने परिवार के साथ घर वापस लौटे। घर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो कमरों के ताले भी टूटे हुए थे और सारा सामान बिखरा पड़ा था। मुख्य अलमारी का गेट खुला हुआ था और दूसरे कमरे में रखी अलमारी, जिसमें उनकी पत्नी के गहने रखे थे, उसका भी ताला टूटा हुआ था।
समीर खान ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि अलमारी से कुछ नगदी, उनके और उनके बेटे के सोने और चांदी के कंगन और अन्य कीमती सामान गायब हैं। चोरी हुए बाकी सामानों की जानकारी वे परिवार से चर्चा करने के बाद देंगे।
समीर खान ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश में जुट गई है।