नागरिकों और प्रशासन ने देशभक्ति के नारे लगाकर किया सैनिकों का सम्मान

0

 


बाढ़ में फंसे 700 लोगों को बचाकर सेना लौटी किया स्वागत

कोलारस !कोलारस विधानसभा क्षेत्र में अति वर्षा के कारण आई बाढ़ के कारण ग्रामीण दूर दराज क्षेत्र में फंसे नागरिकों को जल भराव वाले क्षेत्र से बाहर निकालने के लिए तैनात भारतीय सेना ने शुक्रवार को अपना राहत कार्य पूरा कर क्षेत्र से विदाई ली। सेना के जवानों ने पिछले तीन दिनों में लगभग 700 लोगों का सफल रेस्क्यू किया,विदाई से पहले कोलारस कस्बे में सेना के जवानों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। स्थानीय नागरिकों और प्रशासन ने देशभक्ति नारों और तालियों की गूंज के साथ जवानों को विदा किया। कोलारस विधानसभा में सिंध नदी पर बाढ़ जैसे हालात बन गए थे,बता दें कि कोलारस क्षेत्र के कई गांवों में सिंध नदी के उफान के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए थे। स्थिति इतनी गंभीर थी कि ग्रामीण अपने घरों में फंस गए थे। प्रशासन के अनुरोध पर सेना ने मोर्चा संभाला।सेना ने न केवल लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया, बल्कि सैकड़ों लोगों तक भोजन, पानी और अन्य आवश्यक सामग्री भी पहुंचाई। इस दौरान सेना ने ग्रामीणों का भरोसा भी जीता। क्षेत्र में बाढ़ की  स्थिति अब सामान्य हो गई है एसडीएम कोलारस अनूप श्रीवास्तव ने कहा, "सेना ने जिस तत्परता और समर्पण से राहत कार्यों को अंजाम दिया है, वह सराहनीय है। उनकी सक्रियता से बड़ी जनहानि टली है। कोलारस की जनता हमेशा उनकी ऋणी रहेगी। इस मौके पर कोलारस एसडीएम अनूप श्रीवास्तव के साथ कोलारस तहसीलदार सचिन भार्गव  भी मौजूद रहे

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top