माननीय न्यायालय द्वारा ग्वालियर बायपास पर लगाया गया मोबाइल कोर्ट

0

 


आज माननीय न्यायालय द्वारा ग्वालियर बायपास पर शाम 4:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मोबाइल कोर्ट लगाया गया। जिसमें माननीय मजिस्ट्रेट जितेंद्र मेहर सर द्वारा मोबाइल कोर्ट लगाया गया। जिसमें कुल 42 वाहनों पर कार्यवाही की गई जिसमें 2 बसें, 10 कार, 8 लोडिंग, 2 ट्रैक्टर , 8 ऑटो, 12 मोटरसाइकिल पर कुल 35000 रुपए जुर्माना वसूला। इस दौरान 18 बटालियन में पदस्थ सब इंस्पेक्टर कल्याण सिंह रावत का ₹1500 का जुर्माना किया गया वह बिना पॉल्यूशन और बिना नंबर प्लेट के वाहन चला रहा था। इस दौरान जिला अध्यक्ष भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा संजय कुशवाह का भी ₹1000 का जुर्माना किया गया वह बिना नंबर प्लेट वाहन चला रहे थे। दो बसे हैं जो ओवरलोड थी उनका भी 15000 का जुर्माना किया गया है। विधानसभा प्रभारी जनपद सदस्य बसपा कल्लू जाटव का भी नियमअनुसार नंबर प्लेट ना होने में जुर्माना किया गया। इस कारवाही के दौरान यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव, सूबेदार नीतू अवस्थी, उप निरीक्षक रामेंद्र चौहान एवं पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top