आज दिनांक 30/07/25 को माधव चौक चौराहे पर कुटवारा हाई सैकेन्ड्री वर्ग 01 अग्रेजी विषय के शिक्षक मुकेश कुमार सक्सेना पुत्र प्रकाश नारायण सक्सेना निवासी टीव्ही टावर रोड का पर्स जिसमें 1500 रूपये नगद , 01 एटीएम व 03 क्रेडिड कार्ड रखे थे ऑटो क्र MP33R1379 मे छूट गया था ऑटो क्र MP33R1379 के चालक सुरेन्द्र राठौर पुत्र सरवन राठौर उम्र 47 साल निवासी तुलसी नगर मो नं 7879208366 द्वारा ईमानदारी की मिशाल पेश करते हुये शिक्षक का पर्स वापस कर दिया गया । शिक्षक द्वारा उक्त ऑटो चालक को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया ।