पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड के द्वारा समस्त थाना प्रभारियो को थाना क्षेत्र में अवैध गांजा एवं स्मैक बैचने वाले व्यक्तियो को गिरफ्तार कर अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है उक्त निर्देशो के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एवं एसडीओपी करैरा शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में दिनांक 30.07.2025 को रात्रि में थाना प्रभारी अमोला को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई, मुखविर सूचना पर से दीवर रोड की पहाडिया के पास वाली पुलिया के पास आरोपी राहुल पुत्र राकेश लोधी उम्र 23 साल नि. नाद थाना पिछोर के कब्जे से 10 ग्राम स्मैक कीमती एक लाख रूपये की जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आज माननीय विशेष न्यायालय शिवपुरी पेश कर जेल दाखिल कराया गया ।
सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी अमोला उनि अंशुल गुप्ता , सउनि. हरदयाल जोशी, सउनि वासुदेव प्रसाद , आरक्षक संजीव श्रीवास्तव , आरक्षक ब्रजराज , आरक्षक रामनरेश राठोर , आर. बलवीर , आरक्षक रामलक्ष्मण मदुरिया, आर. 467 कुलदीप सिंह , आर. 517 संतोष पाठक , आर. 693 नीतन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही ।