शिवपुरी शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के छिब्बर स्कूल के पास एक तेज रफ्तार बाइक चालक ने बाइक को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए एक इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी जिससे हादसे में इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं स्कूटी चालक घायल हो गया। कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
जानकारी के अनुसार इंद्रप्रस्थ कॉलोनी ग्वालियर बाईपास शिवपुरी के रहने वाले अंतरिक्ष शर्मा पुत्र गोविंद प्रसाद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वह पुरुषार्थ इंटरप्राइजेज में पारले बिस्किट का काम करता है। आज मंगलवार की दोपहर 2 बजे वह कंपनी की इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी से गांधी पार्क से अपने घर की ओर जा रहा था। तभी छिब्बर स्कूल के पास सामने से आ रही बाइक क्रमांक MP 28 ME 4535 कि चालक ने बाइक को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए उसकी इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे हंसी में इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और वह घायल हो गया। जिसकी शिकायत उसने कोतवाली थाने पर दर्ज कराई जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।