धूमधाम से चल समारोह के साथ 27 जुलाई को मनाई जाएगी महाराज दक्ष प्रजापति की जयंती

0


 भितरवार। प्रजापति समाज के आराध्य भगवान दक्ष प्रजापति जी की जयंती महोत्सव को लेकर भितरवार के प्रजापति समाज की एक बैठक रविवार को हुई जिसमें उपस्थित जनों ने आगामी 27 जुलाई को भगवान दक्ष प्रजापति महाराज की जन्म जयंती महोत्सव को धूमधाम से और चल समारोह पूर्वक मनाने का निर्णय लिया है। जिसको लेकर बैठक में अलग-अलग तैयारी की जिम्मेदारी समाज बंधुओ को दी गई है। 


  पार्वती नदी पुल के समीप स्थित कासी बाबा देवस्थान पर भितरवार प्रजापति समाज के अध्यक्ष भगवान सिंह प्रजापति उपाध्यक्ष दाताराम प्रजापति  की अध्यक्षता में भगवान दक्ष प्रजापति की जयंती महोत्सव को मनाने की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई जिसमें उपस्थित लोगों ने सामूहिक रूप से निर्णय लिया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर में भगवान दक्ष प्रजापति का विशाल चल समारोह धूमधाम के साथ जयंती महोत्सव के दिन 27 जुलाई को निकाला जाएगा। जिसमें नगर के अलावा आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के प्रजापति समाज के लोगों को भी आमंत्रित किया जाएगा। साथ ही सामाजिक जन चेतना का कार्य करने वाले सामाजिक नेताओं और अधिकारियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। इस दौरान बैठक में जयंती महोत्सव कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करते हुए सभी को अलग-अलग कार्यक्रम के आयोजन संबंधी जिम्मेदारियां भी सौपी गई हैं। इस दौरान समाज में फैली तमाम भ्रांतियों के अलावा समाज के समस्त बेटा और बेटी की शिक्षा अध्यापन को लेकर भी विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर राजेंद्र प्रजापति, बंटी प्रजापति, नाथूराम प्रजापति, मनीराम, कान्हा, अनिल, विनोद, छुट्टन, नवल किशोर, संदीप, सामाजिक मीडिया प्रभारी कपिल प्रजापति के अलावा समिति के अन्य सदस्य और समाज बंधु उपस्थित रहे।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top