श्रावण मास का तीसरा सोमवार 28 जुलाई को मनाया गया वैसे तो पूरे सावन महीने में ही भगवान शिव की पूजा आराधना की जाती है लेकिन सावन का सोमवार विशेष महत्व रखता है इसी कारण इस दिन व्रत रखा जाता है और प्राचीन शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रहती है सावन के तीसरे सोमवार पर सुबह से ही श्रद्धालुओं ने अलग-अलग मंदिरों में जाकर भगवान शिव की पूजा अर्चना की सावन के महीने में अन्य दिनों की अपेक्षा सावन में सच्चे मन से की गई भोलेनाथ की पूजा विशेष फलदाई होती है इसलिए सावन के महीने में लोग भगवान शंकर की विशेष पूजा अर्चना करते हैं सावन महीने में मिनी वृंदावन के नाम से जाने जाने वाले कोलारस में भी भक्ति मय वातावरण बन जाता है सभी प्राचीन मंदिरों पर भगवान भोले शंकर के गीत गूंजते हैं महिलाएं शाम के समय पूरे सावन महीने में मंदिरों पर भजन कीर्तन करती हैं रात्रि के समय मंदिरों पर भजन संध्या का आयोजन भी होता है आज सावन के तीसरे सोमवार 28 जुलाई को प्राचीन धर्मशाला वाले हनुमान मंदिर गौरी शंकरमंदिर राई रोड पर स्थित प्राचीन कुंडन सरकार मंदिर पुलिस थाने के पास स्थित शंकर जी के मंदिर सदर बाजार में स्थित तेली के मंदिर मानीपुरा पर स्थित टननार्टेदार हनुमानमंदिर अस्पताल रोड पर स्थित प्राचीन महादेव मंदिर अस्पताल में स्थित महादेव मंदिर राई गांव में स्थित प्राचीन रामेश्वर मंदिर सहित सभी मंदिरों पर भक्तजनों की भीड़ भगवान शिव की पूजा अर्चना के लिए उमड़ी
Post a Comment
0 Comments
/*-- Don't show description on the item page --*/
/*-- If we are replacing the title, force it to render anyway, and it'll be hidden in CSS. --*/