ग्राम लेवा में तेंदुए ने जानवर को बनाया शिकार ग्रामीण दहशत में

0

 


कोलारस। कोलारस के ग्राम लेबा में रात्रि के दौरान तेंदुए ने जानवरों को बनाया शिकार। पूरा गांव दहशत में। जानकारी के मुताबिक ग्राम लेवा के जयप्रकाश धाकड़ पुत्र रामचरण धाकड़ उम्र 40 वर्ष ने बताया कि हमारे जानवर खेत पर ही रस्सी से बंधे हुए थे इस दौरान रात्रि में करीबन दो से तीन के बीच रात्रि में एक खूंखार जानवर आया और खूंटे पर बंधे हुए बछड़े की रस्सी काटकर खींच कर ले गया और उसको पास ही के खेत पर मांस नोच कर छोड़ गया है। किसान जब सुबह जानवर को भूसा देने के लिए आया जब मालूमचला।  जहां उसके तेंदुए के पंजे के निशान खेतों में नजर आ रहे हैं ग्रामीणों का कहना है कि चार दिन पहले तेंदुआ पास ही के पिपरोदा  गांव में आया हुआ था उसे तेंदुए को चरवाहों ने देखा था। ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुए के आने से हमारे जानवर एवं हमारे बच्चे सभी को जान का खतरा बना हुआ है प्रशासन शीघ्र ही इस ओर ध्यान दें।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top