कोलारस विपिन मित्तल रन्नौद नगर परिषद ने सफाई कर्मियों को बरसाती कपड़े किये वितरित

0

 


कोलारस। लगातार हो रही बारिश को देखते हुए आज गुरुवार को रन्नोद नगर परिषद  मे  सफाई संरक्षण  एवं  नगर  परिषद  कर्मियों को नगर परिषद द्वारा वरसाती कपड़े वितरत  किये गए। रन्नोद नगर परिषद सीएमओ प्रभारी विष्णु भदकारिया ने कहा कि लगातार बारिश के कारण स्टाफ समय पर सही काम नहीं कर पता था जिसके कारण स्टाफ को समस्याएं एवं बीमारी हो रही थी आज गुरुवार को सभी स्टाफ को बरसाती वितरण की गई है जिससे उन्हें राहत मिल सके। सभी स्टाफ को बरसाती कपड़े मिलने से खुशी देखने को मिली। इस अबसर पर सुधीर  कछवाय  विशेष  सहायक  राष्ट्रीय  सचिव  नई  दिल्ली , रन्नोद सीएमओ विष्णु भादकारिया ,अध्यक्ष प्रतिनिधि जमुना प्रसाद कुशवाह उपध्यक्ष अमित भोहरे  पूर्व मण्डल अवध भोहरे  शिवम् माहेश्वरी  मोहित श्रीवास्तव  सफाई दरोगा केशव आदि उपस्थिति रहे

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top