शिवपुरी। फिजिकल थाना क्षेत्र सिटी प्लाज़ा में चौकीदार रवि बाथम की पत्नी मुस्कान बाथम के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता ने बताया कि जब उसने शराब पी रहे दीपक बाथम, गोलू माहौर और आशु बाथम को मना किया, तो आरोपियों ने गाली-गलौच करते हुए ईंट से हमला कर दिया और बेरहमी से मारपीट की।
मामला यहीं नहीं रुका — पीड़िता के अनुसार, हमलावरों के भाई ने पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम का नाम लेकर धमकी दी कि उसे सिटी प्लाज़ा से हटा दिया जाएगा।
डरी-सहमी महिला ने फिजिकल थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई है।