ग्राम किलावनी के सरपंच ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को नवीन प्राथमिक शाला एवं पंचायत भवन निर्माण के संबंध में दिया ज्ञापन

0


 कोलारस। ग्राम किलावनी के सरपंच दिनेश धाकड़ ने बीते रोज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के भवन पर दिल्ली पहुंचकर ग्राम किलावनी के नवीन प्राथमिक शाला एवं पंचायत भवन निर्माण स्वीकृति  के संबंध में  ज्ञापन दिया। सरपंच ने बताया कि

ग्राम किलावनी में पूर्व पंचायत भवन निर्माण लगभग 25 वर्ष पुराना पूर्व बना हुआ है। जो पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो चुका है। जिसमे पंचायत की वैठक एवं अन्य कार्यक्रम हमे वाहर चवूतरे पर बैठ कर  कार्य किया जाता है। पंचायत भवन में कभी भी कोई बडा हादसा हो सकता है इसलिए नवीन पंचायत भवन स्वीकृत कराने की गुहार लगाई। इसके अलावा सरपंच ने बताया कि  ग्राम किलावनी में प्रा. शाला भवन की बिल्डिंग पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त  एवं जर्जर होकर छत नीचे गिर गयी है। वारिस के समय बच्चो को बैठने में काफी समस्या आ रही है। जिससे बच्चो की पढ़ाई भी सही रूप से हो पा रही है। दोनों के संबंध है आज दिल्ली में केंद्रीय मंत्री के समक्ष  गुहार लगाई।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top