कोलारस विधानसभा क्षेत्र की रन्नौद तहसील कै ग्राम माढा गणेशखेड़ा के ग्रामीणों ने 28 जुलाई सोमवार की दोपहर कोलारस एसडीएम अनूप श्रीवास्तव को सौपा ज्ञापन ग्रामीणजनों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया की माडा गणेशखेड़ा में संचालित राशन की दुकान पर बरसों से तैनात सेल्समैन द्वारा 4 महीने का राशन नहीं बाटा गया है बीते बीती 27 जुलाई रविवार को इन ग्रामीणों द्वारा पचावली रन्नौद रोड पर किया गया था चक्का जाम भाजपा मंडल अध्यक्ष रनोद विपिन शर्मा भी मौके पर पहुंचे थे उन्होंने राशन दिलवाने की बात कही थी इसके बाद ग्रामीणजनों ने चक्काजाम समाप्त कर दिया था और आज 28 जुलाई सोमवार को कोलारस एसडीएम अनूप श्रीवास्तव को 4 महीने से राशन नहीं मिलने की शिकायत का ज्ञापन सोपा इनका कहना है माडा गणेशखेड़ा के ग्रामीणजनों ने बीते 4 महीने से राशन न मिलने की शिकायत की थी आज ही उनको राशन वितरण कराया जा रहा है और जांच की जा रही है जांच पूरी होने के बाद हमारे द्वारा उचित कार्रवाई की जाएगी अनूप श्रीवास्तव एसडीएम कोलारस