कोलारस- तेंदुआ थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम खरई में बीती बुधवार की रात में चोरों ने पानी की टंकी के पास रहने वाले चेतराम धाकड़ पुत्र किशन धाकड़ ने पुलिस को बताया कि बुधवार दोपहर दो बजे प्याज की मंडी करके आया था। उसके बाद घर के सामने टेंपू खड़ा कर दिया। सुबह करीबन 06 बजे जागकर देखा तो टेंपू का साइड वाला सीसा टूटा हुआ था। अंदर देखा गया तो उसमें से बैटरी गायब थी। जिसकी रिपोर्ट टेंपू मालिक चेतराम धाकड़ ने तेंदुआ थाना में दर्ज करा बैटरी की बरामदगी की गुहार लगाई है।