"नशे से दूरी है जरुरी" जागरुकता अभियान के तहत शिवपुरी जिले के थानों द्वारा रक्षा समिति सदस्यों को हस्ताक्षर अभियान से जोड़कर नशे के बिरुद्ध सपथ दिलाई गयी

0

 


मध्य प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश भर मे नशे के प्रति जन जागरुकता लाने के लिये  “नशे से दूरी है ज़रूरी” कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 15.07.2025 से 30.07.2025 तक किया जा रहा है । उक्त जागरुकता कार्यक्रम के तहत पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा समस्त पुलिस अधिकारियों को जिला स्तर पर अधिक से अधिक संख्या मे लोगों को कार्यक्रम से जोडकर कार्यक्रम को सफल बानाने एवं लोगों को नशे से दूर करने के लिये कार्यक्रमों का आयोजन करने हेतु आदेशित किया है ।  

उक्त आदेशों के पालन मे अभियान के दसवें दिन दिनांक 24.07.2025 को शिवपुरी पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन मे “नशे से दूरी है जरुरी” कार्यक्रम चलाया गया, जिसके तहत जिले के थानों द्वारा सार्वजनिक स्थानों, स्कूल, कॉलेजों एवं बस स्टेण्ड आदि पर पहुंचकर लोगों को नशे के दुषःपरिणामों के बारें समझाते हुये नशे से दूर रहने के लिये जागरुक किया । थानों के द्वारा ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को थाने पर लगे हस्ताक्षर बॉर्ड पर हस्ताक्षर कराये गये एवं नशे के बिरुद्ध सपथ दिलाई गयी । पुलिस द्वारा रक्षा समिति से सदस्यों को बताया कि आपके आसपास रहने बाले लोगों को नशे के विरुद्ध जागरुक करें एवं नशा छुड़वाने मे आमजन की मदद करें । थानों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के शैक्षणिक संस्थानों एवं स्कूल, कॉलेजों एवं सार्वजनिक स्थानों पर जाकर नशे के विरुद्ध जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये व नशे से दूर रहने के लिये सपथ दिलाई गयी ।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top