उक्त आदेशों के पालन मे अभियान के दसवें दिन दिनांक 24.07.2025 को शिवपुरी पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन मे “नशे से दूरी है जरुरी” कार्यक्रम चलाया गया, जिसके तहत जिले के थानों द्वारा सार्वजनिक स्थानों, स्कूल, कॉलेजों एवं बस स्टेण्ड आदि पर पहुंचकर लोगों को नशे के दुषःपरिणामों के बारें समझाते हुये नशे से दूर रहने के लिये जागरुक किया । थानों के द्वारा ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को थाने पर लगे हस्ताक्षर बॉर्ड पर हस्ताक्षर कराये गये एवं नशे के बिरुद्ध सपथ दिलाई गयी । पुलिस द्वारा रक्षा समिति से सदस्यों को बताया कि आपके आसपास रहने बाले लोगों को नशे के विरुद्ध जागरुक करें एवं नशा छुड़वाने मे आमजन की मदद करें । थानों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के शैक्षणिक संस्थानों एवं स्कूल, कॉलेजों एवं सार्वजनिक स्थानों पर जाकर नशे के विरुद्ध जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये व नशे से दूर रहने के लिये सपथ दिलाई गयी ।