जिला अध्यक्ष जसवंत जाटव ने बताया कि कारगिल विजय दिवस, जो हर साल 26 जुलाई को मनाया जाता है, 1999 के कारगिल युद्ध में भारतीय सशस्त्र बलों की शानदार जीत और हमारे वीर सैनिकों के बलिदान को याद करने का दिन है। भाजपा शिवपुरी ने इस महत्वपूर्ण दिन को शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने और राष्ट्रभक्ति की भावना को प्रबल करने के उद्देश्य से एक विशाल कार्यक्रम के रूप में आयोजित करने का निर्णय लिया है
जिलाध्यक्ष जसवंत जाटव ने बताया कि जुलूस में भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी और आम नागरिक बड़ी संख्या में शामिल होंगे। उन्होंने शिवपुरी के समस्त नागरिकों से इस राष्ट्रीय पर्व में सहभागी बनकर वीर जवानों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करने की अपील की है। जुलूस शाम 5:00 बजे माधव चौक चौराहे से शुरू होकर गुरुद्वारा रोड, राजेश्वरी रोड से होते हुए तात्या टोपे समाधि स्थल पर जाकर समापन होगा