उक्त आदेशों के पालन अभियान के चौथे दिन दिनांक 18.07.2025 को शिवपुरी पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन मे “नशे से दूरी है ज़रूरी” कार्यक्रम के तहत चौथे दिन अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले पुलिस टीम के साथ पुरानी शिवपुरी स्थित महल शराय बस्ती मे जाकर झुग्गी झोंपड़ी मे रहने बाले लोगों को शासन द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान “नशे से दूरी है जरुरी” के बारे मे विस्तृत जानकारी दी एवं नशा न करने के लिये लोगों को जागरुक किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा लोगों को नशे के दुषःप्रभावों के बारे मे बिस्तृत जानकारी दी एवं नशा मुक्त होने के लिये प्रेरित किया। पुलिस द्वारा झुग्गी झोपड़ी व चिन्हित स्थानों पर जाकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिले भर मे किया गया है जिसमे नशे के आदी व्यक्तियों एवं परिवार वालों को नशामुक्ति पुनर्वास केन्द्रों की जानकारी व सुझाव देते हुये नशे से दूर रहने की शपथ दिलवाई गयी । कार्यक्रम मे अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले, रक्षित निरीक्षक अनिल कवरेती, थाना प्रभारी देहात, सूबेदार पुलिस लाईन व पुलिस बल उपस्थित रहे ।
आज नशा मुक्ति अभियान के तहत थाना करैरा द्वारा कस्बा करेरा क्षेत्र में झुग्गी झोपड़ियां में रह रहे मजदूर वर्ग के बीच जाकर नशे से दूरी है जरूरी के संबंध में दिशा निर्देश दिए एवं नशा मुक्ति को लेकर उपस्थित मजदूर वर्ग को शपथ दिलवाई गई ।
थाना बदरवास द्वारा बिट्टू गारमेंट्स जैकेट फैक्ट्री संचालक वीर अग्रवाल के साथ फैक्ट्री मे काम करने बाले लगभग 50 मजदूरों को अभियान के तहत जानकारी देते हुये नशा न करने की सपथ दिलाई गयी ।
इसी क्रम मे थाना मायापुर द्वारा ग्राम दुर्गापुर की झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले व्यक्तियों के बीच पहुंचकर, थाना पोहरी द्वारा ग्राम मड़खेडा मे जाकर, थाना कोतवाली द्वारा कठमई बस्ती मे एवं थाना पिछोर हिम्मतपुर चौकी द्वारा नया चौराहा लोहपीटा बस्ती मे जाकर “नशे से दूरी है जरूरी” कार्यक्रम के तहत जन जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं नशा छोड़ने के लिये लोगों को शासन द्वारा दी जाने बाली मेडिकल सहायाता के बारे मे जानकारी दी गयी व नशे से दूरी बनाने के लिये सपथ दिलाई गयी ।