पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के द्वारा अवैध हथियार से अपराध की नियत से घूमने वालो के विरुध्द कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियो को निर्देश दिये गये है । उक्त निर्देशों के पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एवं एसडीओपी करैरा शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी करैरा निरीक्षक विनोद सिहं छावई एवं टीम को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि करही में फायरिंग करने बाले आरोपीगण करही मण्डी रेस्ट हाउस के पीछे बैठे हुए हैं, सूचना पर हमराही फोर्स की मदद से आरोपीगणो को पकडा नाम पता पूछा तो उन्होने अपना नाम, आशीष रावत पुत्र उदयभान रावत उम्र 19 साल निवासी राव थाना बडौनी जिला दतिया, जहीर खान पुत्र रफीक खान उम्र 20 साल निवासी घूघसी थाना बडौनी जिला दतिया का होना बताया एंव जामा तलाशी लेने पर आरोपी आशीष रावत पुत्र उदयभान रावत उम्र 19 साल निवासी राव के कब्जे से एक लोहे का कट्टा 315 बोर, दो राउण्ड के खाली खोके एवं 01 जिंदा राउंड मिले आरोपी से कट्टा व राउण्ड जप्त किये गये आरोपी को गिरफ्तार किया गया प्रकऱण सदर मे 02 विधि विरूद्द बालक को पुलिस अभिरक्षा मे लिया गया है प्रकऱण सदर मे धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का इजाफा किया गया ।
जप्त मशरूका- 315 बोर का देश कट्टा -01, मय राउण्ड ।
सराहनीय़ भूमिका – थाना प्रभारी करैरा निरी0 विनोद छावई , उनि पुष्पेन्द्र सिहं चौहान, प्रआर 689 बीरेन्द्र सिहं , आर0 895 राधेश्याम जादौन, आर0 338 हरेन्द्र सिंह, आर मत्स्येन्द्र गुर्जर थाना करैरा जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है ।