ग्राम भडौता मार्ग से ग्राम चक्करा को जोडने वाले शासकीय कच्चे रास्ते पर मुरम करवाने तथा रास्ते की मरमत करवाने के संबंध में जनसुनवाई में लगाई गुहार

0


 कोलारस। आज मंगलवार को जनसुनवाई में ग्राम ग्रामीणों ने बताया कि भडौता मार्ग से होते हुये ग्राम चक्करा को जाने वाला शासकीय कच्चा रास्ता बना हुआ है उक्त रास्ते से निकली गुनजारी नदी पर पुलिया भी बनी हुई है लेकिन मिट्टी का कच्चा रास्ते की हालत दयनीय स्थिति में है जिसमें जगह जगह गहरे गड्डे एवं पानी भरा हुआ है।

उक्त शासकीय रास्ते का खसरा सर्वे नम्बर 809, 896, 795, 789 है उक्त रास्ते पर वर्तमान में हम ग्रामीणों द्वारा अपने निजी खेतों से अपने स्वयं के खर्चे से लगभग 100 ट्राली मिट्टी निकालकर शासकीय रास्ते को दुरूस्त किया गया था बारिश के चलते मिट्टे के रास्ते की हालत दयनीय बन चुकी है इस रास्ते से बाहन तो दूर की बात है पैदल स्कूली बच्चों एवं हम ग्रामीणों का तक निकलना संभव नही है। यहां तक की मरीज इलाज मुहैया के लिए तरस रहा है 

 अधिक वारिश होने से मिट्टी वह गई है जिससे रास्ता उबड खाबड हो गया है उक्त रास्ते पर आने जाने में हम ग्रामीणों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है कहनें को तो ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिव द्वारा उक्त रास्ते पर पुलिया का निर्माण करा दिया गया है लेकिन जब रास्ता ही सही न हो तो पुलिया का क्या काम।

 उक्त कच्चा रास्ता ग्राम भडौता प्रधानमंत्री सड़क तथा ग्राम साखनौर प्रधानमंत्री सडक को जोडता है इस लिये उक्त रास्ते का पक्का होना अति आवश्यक है जिससे हम ग्रामीणों को वारिश के मौसम में परेशानी का सामना न करना पडे तथा वर्तमान में उक्त रास्ते को देखते हुये उसके पैदल आने जाने के लिये मुरम आदि से दुरुस्त किया जाना आवश्यक है जिससे हम ग्रामीणों के बच्चों को स्कूल तक जाने आने में परेशानी का सामना न करना पड़े। ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर जनसुनवाई में

 शासकीय खसरा सर्वे नम्बर 809, 896, 795, 789 से होकर ग्राम भडौता से ग्राम चक्करा जाने वाले कच्चे रास्ते को दुरूस्त कराये जाने की लगाई गुहार।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top