नशे से दूरी है जरुरी” अभियान के तारतम्य मे कोलारस पुलिस द्वारा गणमान्य नागरिकों व पीएम श्री शासकीय कन्या स्कूल की लगभग 300 छात्राओं के साथ नशे के प्रति जन जागरुकता रैली निकालकर लोगों को जागरुक किया

0

 


मध्य प्रदेश साशन द्वारा प्रदेश भर मे नशे के प्रति जन जागरुकता लाने के लिये  “नशे से दूरी है ज़रूरी” कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 15.07.2025 से 30.07.2025 तक प्रदेश भर मे किया जा रहा है । जिसके तारतम्य मे जिला स्तर पर लोगों को कार्यक्रम से जोडकर लोगों को नशे से दूर करने के लिये विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । 

इसी तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन मे आज दिनांक 15.07.2025 को “नशे से दूरी है ज़रूरी” कार्यक्रम के तहत एसडीओपी कोलारस संजय मिश्रा एवं थाना प्रभारी कोलारस द्वारा थाना पुलिस कोलारस के साथ कस्बा कोलारस मे पीएम श्री शासकीय कन्या स्कूल की लगभग 300 छात्राओं के साथ नशे के प्रति जन जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। उक्त जागरूकता रैली मे कोलारस पुलिस द्वारा कोलारस कस्बा के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों एवं शिक्षण संस्थानों के कर्मचारियों को सम्मिलित कर अभियान के जोडा एवं नशे के प्रति जागरुक किया गया।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top