शिवपुरी: शहर के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गुरुद्वारा चौराहे के पास दुकान पर बैठे पत्रकार ऋषि गोस्वामी पर अज्ञात युवक ने अचानक से हमला कर दिया. जिसकी शिकायत देहात थाने में दर्ज कराई है. देहात थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार पत्रकार ऋषि गोस्वामी ने बताया कि वह गुरुद्वारे के पास दुकान पर बैठा हुआ था. इसी दौरान एक युवक आया और कहने लगा कि मैं तेरा बाप हूं इसका विरोध किया तो उसने मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद अज्ञात युवक वहां से फरार हो गया.
ऋषि गोस्वामी ने इसकी सूचना देहात थाने में दी. देहात थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है.