शासकीय स्कूल जराय में हुई चोरी का पुलिस द्वारा खुलासा कर चोरी गया मशरूका बरामद करने पर स्कूल शिक्षकों के द्वारा एसडीओपी पिछोर कार्यालय पहुंचकर पुलिस टीम को सम्मानित कर आभार व्यक्त किया

0


 आज पिछोर एसडीओपी कार्यालय में माध्यमिक विद्यालय जराय के शिक्षकों द्वारा एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा, थाना प्रभारी पिछोर जितेंद्र मावई एवं पिछोर पुलिस टीम के अन्य सदस्यों का फूल माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर सम्मान किया ।

दिनांक 3-4 जुलाई की मध्य रात्रि में ग्राम जराय के सरकारी स्कूल में से अज्ञात चोरों द्वारा स्कूल का सामान चुरा लिया था जिसमें एक बड़ी एलईडी टीवी, 10 कुर्सियां और एक सीलिंग फेन शामिल था।

अगले दिन ही शिक्षकों ने थाना पिछोर में आकर उक्त चोरी की रिपोर्ट की पिछोर पुलिस ने मामला कायम कर अज्ञात चोरों की तलाशी शुरू करी और FIR हो जाने के मात्र 48 घंटे के अंदर पुलिस द्वारा दो चोरों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से स्कूल से चोरी हुआ पूरा सामान बरामद कर लिया गया ।

पुलिस की इसी सफलता पर आज ग्राम जराय के सभी शिक्षक साथी एकत्रित होकर एसडीओपी कार्यालय पिछोर पहुंचे और समस्त टीम को तत्परता से कार्रवाई करने पर सम्मानित किया और उनका आभार व्यक्त किया ।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top