कोतवाली पुलिस व्दारा तीन आरोपियों को जहरीली शराब विक्रय करते गिरफ्तार कर 15 लीटर जहरीली शराब को जप्त किया

0


 पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी अमन सिंह राठौड द्वारा अवैध शराब एवं अवैध मादक पदार्थो के विरूद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया था जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड व्दारा अवैध शराब एवं मादक पदार्थों का विक्रय करने वाले व्यक्तियो पर कार्यवाही हेतु अलग-अलग टीम बनाकर रवाना किया जो टीमो व्दारा दिनांक 11.07.25 को मुखबिर की सूचना पर से शहर के अलग अलग स्थानों पुराना रेल्वे स्टेशन के पास, रेल्वे स्टेशन रोड एवं माल गोदाम रेल्वे स्टेशन के पास शिवपुरी पर दबिश देकर तीन आरोपीगण जीतू कुशवाह पुत्र रतन उर्फ सडुआ कुशवाह उम्र 25 साल नि0 शिवकालोनी, साहिल पुत्र मनमोहन वाल्मीक उम्र 40 साल नि० हरिजन बस्ती पुरानी शिवपुरी, सोनू जाटव पुत्र हरीशंकर जाटव उम्र 20 साल नि0 मनियर बीज गोदाम के पास शिवपुरी को जहरीली शराब विक्रय करता हुआ पाया जाने से आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया आरोपीगण से 15 लीटर जहरीली शराब जप्त की गयी जिनसे पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ है उक्त आरोपीगण हाल में ही शहर में विभिन्न स्थानो से एसी पाइप के कटने की घटनाओं में संदिग्ध है जिनसे उस संबंध में पूछताछ की जा रही है आरोपीगण पर पूर्व में भी कई मामले दर्ज है जो आपराधिक प्रवृत्ति के है आरोपीगण के विरुध्द आवकारी अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबध्द किये गये है ।

सराहनीय भूमिकाः- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड, प्र.आर. 348 बाबूलाल, प्र.आर. 692 अजेन्द्र परिहार,, प्र.आर. 829 विपिन भदौरिया, प्र.आर. 797 संतोष , आर0 933 अनित बुनकर वैश्य की विशेष भूमिका रही।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top