ओव्हरलोडिंग (स्कूली बच्चो) ऑटो चालकों के विरूध्द यातायात पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

0

   


 पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के नेतृत्व एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में आज दिनांक 12/07/25 को ओव्हरलोडिंग स्कूली बच्चो ऑटो/टैक्सी का संचालन करने वाले चालकों के विरूध्द शहर के 03 पाइंटो - 1 पोहरी चौराहा ,2 ग्वालियर नाका एवं 3 करौदी सम्बैल पर चैकिंग लगाकर प्रभावी कार्यवाही की गई जिसमें 08 ओव्हरलोड स्कूली बच्चो ऑटो एवं मारूति वैन चालकों के विरूध्द चालानी कार्यवाही कर 10000 रू समन शुल्क राशि अधिरोपित की गई । पूर्व में थाना यातायात पर दिनांक 24/06/25 को क्षमता से अधिक स्कूली बच्चो को बैठाकर ऑटो चालको की मीटिंग ली गयी थी मीटिंग मे सभी ऑटो चालको को समझाइस दी गयी थी । 

    यातायात पुलिस शिवपुरी के सभी ऑटों चालकों को निर्देशित करती है कि अपने वाहन में क्षमता से अधिक (ओव्हरलोड) स्कूली बच्चो को न बैठाये। ओव्हरलोड स्कूली बच्चो को बैठाकर वाहन चलाने से गंभीर सड़क दुर्घटनाए घटित होती है जिसमें अत्यधित जान माल के नुकसान होने की संभावना रहती है । यातायात पुलिस शिवपुरी द्वारा ओव्हरलोडिंग ऑटों चालकों एवं अन्य यात्री वाहनों के विरूध्द निरन्तर कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव ,सूबेदार प्रियंका घोष, सूबेदार नीतू अवस्थी और यातायात का स्टाफ मौजूद रहा।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top