ज्ञात हो कि यह हादसा 11 जुलाई की सुबह 3:30 बजे एटा बाज़ार के समीप हुआ, जब तेज रफ्तार टेम्पो ने शिवपुरी से निकले कांवड़ियों को पीछे से टक्कर मार दी। इस घटना में 12 श्रद्धालु घायल हुए, जिनमें से असमंत यादव की हालत सिर में गंभीर चोट के कारण चिंताजनक है। जैसे ही सिंधिया को दुर्घटना की जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत घायलों और अस्पताल प्रशासन से फोन पर बात कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने घायलों को संवेदना और साहस देते हुए आश्वस्त किया कि वे स्वयं पूरे घटनाक्रम पर निजी रूप से निगरानी बनाए हुए हैं, और आगरा के कलेक्टर व प्रशासन को हरसंभव सहायता के निर्देश दिए हैं।
घायलों की सतत निगरानी और बेहतर इलाज के निर्देश
केंद्रीय मंत्री ने स्थानीय प्रशासन को निर्देशित किया कि घायलों की स्थिति पर नियमित रिपोर्ट भेजी जाए और यदि आवश्यक हो तो उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा हेतु अन्यत्र रेफर किया जाए। उन्होंने यह भी दोहराया कि वे स्वयं घायलों व परिजनों के साथ पूरी तरह खड़े हैं, और किसी भी सहायता में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।