पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा महिलाओं/बालिका की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक रत्नेश सिह यादव एवं उनकी टीम के द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है । दिनांक 01.11.2017 को थाना देहात पर ग्राम बिलोकला के सूचनाकर्ता की रिपोर्ट पर से 19 साल की गुमशुदा लडकी जो अपने घर से बिना बताये कहीं गुम हो गई थी, रिपोर्ट पर थाना देहात शिवपुरी पर गुमइंसान क्रमांक 29/2017 कायम कर लगातार गुमशुदा की तलाश की जा रही थी एवं गुमशुदा की तलाश हेतु पुलिस टीम द्वारा काफी प्रयास किये गये, काफी प्रयास के बाद दिनांक 30.07.25 को गुमशुदा महिला को दस्तयाब किया गया जिससे पूछताछ कर कथन लिया गया तो गुमशुदा ने बालिग होने के कारण अपनी स्वेच्छा से शादी करना बताया और किसी प्रकार की कोई घटना घटित न होना बताया बाद गुमशुदा को उसकी इच्छानुसार उसके पति को सुपुर्द किया गया ।
सराहनीय भूमिका निरीक्षक रत्नेश सिह यादव थाना प्रभारी देहात, प्रआर.548 दीपचंद्र, आर.897 शकील खाँन, आर.556 सचेन्द्र शर्मा, आर. 511 बदन सिंह, आर.907 अरूण मेवाफरोस, म.आर. 697 कीर्ती शर्मा थाना देहात जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।