चक्का जाम के दौरान पुलिस पर हमला: 15 नामजद और 30-35 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज

0

 


खनियाधाना थाना क्षेत्र के पिछोर-चंदेरी रोड स्थित ग्राम रमपुरा के पास सोमवार 22 जुलाई को हुए चक्का जाम के दौरान भीड़ ने पुलिस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में खनियाधाना थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक (सउनि) प्रवीण कुमार घायल हो गए। ग्रामीणों ने एक शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया था। पुलिस टीम ने जब लोगों को समझाइश दी कि वे रास्ता खाली करें, तो प्रदर्शनकारी और ज्यादा उत्तेजित हो गए और पुलिस पर हमला कर दिया।  सउनि प्रवीण कुमार के अनुसार, मेहरवान लोधी ने उन पर लाठी से हमला किया, जिससे उनके दाहिने हाथ में चोट आई। वहीं बतीबाई लोधी ने डंडे से प्रहार किया, जो उनके पेट में लगा। पुलिस ने लालाराम लोधी, अभिनाश लोधी, रिंकू लोधी, अरविंद लोधी, धर्मेंद्र लोधी, ऊधम लोधी, शिवम लोधी, राजपाल लोधी, मनोज लोधी, मलखान लोधी, बीरू लोधी, रोहित लोधी, रामपाल लोधी सहित 15 लोगों को नामजद और 30-35 अज्ञात लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने, मारपीट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग आरक्षक हेमसिंह गुर्जर द्वारा की गई है, जिसे साक्ष्य के रूप में संकलित किया गया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top