शोक संवेदना में जा रहे व्यक्ति और उनके परिवार पर हमला, चार लोग घायल

0

 


शिवपुरी। पुरानी शिवपुरी में पायगा मस्जिद के सामने इमामबाड़ा निवासी तारिक मोहम्मद और उनके परिवार पर आज सुबह करीब 9 बजे पड़ोसी जावेद अहमद, शहनाज बेगम, सलीम अहमद और अबू हुरेरा ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले में तारिक मोहम्मद, उनके भाई मोहतसिम मोहम्मद और भतीजा रासिक मोहम्मद घायल हो गए। घटना के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

तारिक मोहम्मद ने देहात थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह अपने घर से पड़ोसी के यहां शोक संवेदना व्यक्त करने जा रहे थे। जैसे ही वह शब्बीर पठान के मकान के सामने पहुंचे, जावेद अहमद और शहनाज बेगम ने उन्हें पुराने कमरे के विवाद को लेकर गाली-गलौज देना शुरू कर दिया। जब उन्होंने गालियां देने से मना किया, तो शहनाज बेगम ने उन्हें लाठी मारकर घायल कर दिया।

झगड़े की आवाज सुनकर तारिक मोहम्मद के भाई मोहतसिम मोहम्मद और भतीजा रासिक मोहम्मद मौके पर पहुंचे। तभी पीछे से सलीम अहमद और अबू हुरेरा आ गए। मारपीट कर घायल कर दिया। 

आसिफ खान और काजी फरहत ने बीच-बचाव कर घायलों को बचाया। आरोपियों ने जाते-जाते धमकी दी कि अगर थाने में रिपोर्ट की गई, तो उन्हें जान से मार देंगे। तारिक मोहम्मद ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top