शिवपुरी शहर में अतिक्रमण के खिलाफ नगरपालिका द्वारा गुरुवार सुबह 10 बजे से अभियान चलाया गया। यह कार्यवाही कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी के आदेश पर, एसडीएम व सीएमओ के निर्देशन में की गई।
इस दौरान वार्ड क्रमांक 2 शक्तिपुरम खुड़ा में मिल रही शिकायतों के बाद नगर पालिका की टीम ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटवाया, और फिर नालियों की साफ़ सफाई कराई। जिसका पहले लोगों ने जमकर विरोध किया। वही कार्यवाही के बाद सभी ने नगर पालिका के कार्य की सहारना की।
अतिक्रमण हटाने की ज़िम्मेदारी अतिक्रमण प्रभारी अशोक खरे के नेतृत्व में निभाई गई।
अशोक खरे ने बताया कि नगरपालिका का यह अभियान शहर को व्यवस्थित और अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए लगातार जारी रहेगा।