पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड द्वारा सम्पूर्ण जिले में दिनांक 15.07.2025 से 30.07.2025 तक चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिये है । उक्त निर्देशों के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं अनुविभागीय अधिकारी अनुभाग करैरा के एसएन मुकाती के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 16.07.2025 को थाना अमोला पुलिस को विश्वशनीय मुखविर सूचना पर से अमोलाक्रेशर छान रोड तिराहा से आरोपी 01.रामकुमार पुत्र पर्वत सिंह लोधी उम्र 30 बर्ष निवासी ग्राम दुल्हई थाना भौती जिला शिवपुरी 02. बीरन लोधी पुत्र हरीराम लोधी उम्र 38 बर्ष निवासी ग्राम सलैया थाना अमोला जिला शिवपुरी के कब्जे से 11 पेटी शराव जिनमे 550 क्वार्टर देशी प्लेन शराव कुल 99 बल्क लीटर कीमती करीवन 45000 रूपये के साथ एक बोलेरो कार क्रं. UP85Q0080 कीमती करीवन 5 लाख रूपये कुल मशरूका 5,45,000 रूपये का जप्त कर कार्यवाही की गई । जिस पर से थाना अमोला में आरोपी रामकुमार लोधी एवं बीरन लोधी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 176/25 धारा 34(2) आवकारी एक्ट का कायम किया गया है।
सराहनीय भूमिका--- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अमोला उनि अंशुल गुप्ता, सउनि हरदयाल जोशी, सउनि सतीष जयंत,सउनि बासुदेव प्रसाद,आर 984 हीरेन्द्र, आर 979 रामनरेश राठौर, आर 1040 रविन्द्र शाक्य , आर 98 बृजराज सिंह, आऱ 732 संजीव श्रीवास्तव, आर 517 संतोष पाठक, आर.519 एल. मदुरिया ,नीतेन्द्र सिंह का सराहनीय योगदान रहा ।