बारिश के कारण कच्चा मकान धराशाई, महिला कई सालों से आवास योजना के लिए भटक रही

0


 कोलारस। कोलारस के वार्ड नंबर 13 कोली मोहल्ला में घनश्याम कोली का कच्चा मकान अधिक बारिश के कारण धराशाई हो गया। जानकारी के मुताबिक वार्ड नंबर 13 कोली मोहल्ला में रविवार के दिन से लगातार बारिश होने के चलते सोमवार को सुबह करीबन 6:00 बजे घनश्याम कोली उम्र 50 वर्ष  का कच्चा मकान धराशाई हो गया है जिसके कारण घनश्याम का गृहस्थी का सामान आटा गेहूं चावल एवं बर्तनों का नुकसान हो गया है। कच्चा मकान जब धराशाई हुआ उस समय गनीमत रही की कोई अंदर नहीं था सभी बाहर आ गए थे बड़ा हादसा होने से टला गया। घनश्याम कोली की पत्नी रतन कोली का कहना है कि हम बरसों से पुश्तैनी इसी कच्चे मकान में रह रहे हैं रविवार से अधिक बारिश के कारण यह मकान सोमवार की सुबह 6:00 धराशाई हो गया है जिसके कारण हमें नुकसान हुआ है और हम अब रहने के लिए मोहताज हो रहे हैं। हमारे द्वारा 3 साल पहले  कोलारस नगर परिषद में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन दे दिया है और बार-बार चक्कर काट रहे हैं फिर भी हम गरीबों की कोई सुनवाई नहीं कर रहा है नगर परिषद वाले हमको कभी कुछ कभी कुछ बहाना लगाकर बार-बार चक्कर लगवा रहे हैं। जबकि हमारे पास में ही हमारे बाद के लोगों की प्रधानमंत्री आवास योजना की कुटीर बन गई है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top