लगातार बारिस के चलते कोलारस में ज्ञानस्थली एकेडमी परिसर मे पानी भरा

0


 जिला कलेक्टर के साथ मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू टीम एवं पुलिस बल की मदद से फंसे हुए सभी लोगों को सुरक्षित निकलवाया एवं जल भराव के संबंध में लोगों से चर्चा की।


लगातार बारिस के चलते जिले मे जल भराब बाले स्थानों पर बारिस का पानी जमा हो जाता है जिससे किसी प्रकार की घटना घटित न हो इसके लिये पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अलर्ट पर रखा है । पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र मे पानी भराब बाले स्थानों पर लोगों को समझाइस एवं ऐसी जगहों से दूर रहने के लिये निर्देशित किया गया है ।



आज दिनांक 23.06.2025 को कोलारस के ज्ञानस्थली एकेडमी परिसर मे पानी भरने से टीम को अलर्ट किया गया एवं मौके पर रवाना किया गया । कलेक्टर शिवपुरी  रविन्द्र कुमार चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक शिवपुरी  अमन सिंह राठौड़ मौके पर पहुंचे व रेस्क्यू टीम द्वारा सभी को सुरक्षित निकाला गया । इसी क्रम मे कलेक्टर महोदय शिवपुरी के साथ कोलारस व लुकवासा कस्वा का भ्रमण किया एवं जल भराब पर लोगों से चर्चा की गयी, लोगों को समझाइस दी गयी की ज्यादा जल भराब बाली जगहों पर न जायें एवं जल भराब की सूचना से तुरंत अधिकारियों को सूचित करें जिससे समय रहते राहत बजाव किया जा सके ।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top